महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग, जानिए किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे

डीएन ब्यूरो

आज महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग होगी। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिये सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी। इस चुनाव में 11 सीटों पर 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक महाराष्ट्र में तीन बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए विधान परिषद का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे और सदाभाउ खोट को मैदान में उतारा है। 

बीजेपी की सहयोगी शिंदे गुट की शिवसेना ने दो प्रत्याशियों कृपाल तुमाने और भावना गवली को चुनावी रण में उतारा है। एनसीपी ने शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को टिकट दिया है।  वहीं विपक्षी पार्टी एमवीए ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं।










संबंधित समाचार