यूपी की सियासत में अजीबोगरीब स्थिति: भाजपा विधायक का योगी सरकार पर जोरदार हमला
गाजियाबाद से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने आज गाजियाबाद के अफसरों पर रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने का सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम योगी से उन्हें न्याय की उम्मीद है।
लखनऊ: आज यूपी की सियासत में अजीबोगरीब स्थिति तब सामने आई। जब विधानसभा में बोलते हुये भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद के अफसरों पर कमीशन लेने के आरोप लगा दिये। साथ ही कहा की अफसर हमारी सरकार में भी कमीशन ले रहे हैं। हालांकि दूसरी सरकारों पर भी तंज कसते हुये कही कि पिछली सरकारों में भी अफसर कमीशन लेते थे और हमारी सरकार में भी कुछ अफसर कमीशन ले रहे हैं और ये बंद होना चाहिए।
गाजियाबाद जिला प्रशासन पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये गाजियाबाद से भाजपा विधायक ने कहा की उन पर जो भी मुकदमे दर्ज हैं वे सभी राजनैतिक मुकदमें हैं। ऐसे में अफसरों की कमीशनखोरी का विरोध करने पर उन्हें कुछ अफसर जबरन निशाना बनाना चाह रहे हैं मगर उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है।
गौरतलब है कि कल भाजपा विधायक गुर्जर के ही समर्थन में लगभग दो सौ भाजपा विधायक विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गये थे।