महराजगंज में अयोध्या के भव्य राम मंदिर और अक्षरधाम के करें दर्शन, सिसवा दूर्गा-पूजा महोत्सव बना आकर्षण का केंद्र

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार दूर्गा पूजा महोत्सव में इस बार श्रद्धालुओं को अयोध्या का भव्य रामलला का मंदिर और अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन करने को मिलेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सिसवा बाजार (महराजगंज): जनपद के मशहूर सिसवा दूर्गा-पूजा महोत्सव की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। सभी समितियां पंडालों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। इस बार यहां लोगों को अयोध्या के भव्य राम मंदिर और अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन करने को मिलेंगे। दुर्गा पूजा महोत्सव को इस बार खास बनाने के लिए कस्बे की समितियां कुछ माह पहले से ही पंडालों को कारीगरों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाएं जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा बाजार में हर वर्ष दूर्गा पूजा महोत्सव में पुर्वांचल, पडो़सी राष्ट्र नेपाल व बिहार के श्रद्धालु परिवार के साथ सिसवा के पंडालों व मेला को देखने को आते हैं। 

इस बार यहां अयोध्या में बन रहे रामलला व अक्षरधाम के साथ ही मध्यप्रदेश में स्थित मां पीतांबरा का भव्य पांडाल में श्रद्धालुओं को दर्शन करने को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा बाजार में मां दुर्गा के प्रतिमाओं के पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सिसवा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड़ श्री बाल दुर्गा पूजा समिति दूरभाष केंद्र समिति के अध्यक्ष गंगासागर जायसवाल ने बताया कि लगभग आठ लाख रुपए की लागत में 50 फुट पंडाल बनाया जा रहा है। जिसमें अक्षरधाम के साथ ही मां शेरावाली की विशाल व आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जा रही है। साथ ही श्रद्धालुओं को भ्रूण हत्या, बेटी बचाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। वहीं श्रीरामजानकी मन्दिर ग्राऊंड में अयोध्या धाम बनाया जा रहा है जिसमें श्रीराम दरबार का स्वरूप दिखाया जाएगा। 

समिति के अध्यक्ष मनोज केसरी व महामंत्री जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पंडाल की उचाई 100 फीट है, जिसमें 108 स्तम्भ व 13 गुम्बज है पंडाल में कुल लागत 22 लाख आए है। साथ ही मंदिर कमेटी द्वारा रामजानकी मंदिर परिसर में बच्चों के लिए कई तरह के झूले भी लगाए जाएंगे। मेले में हवाई झूला, जल सरोवर में नौकायान प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस बार श्रद्धालु नौका विहार का लुत्फ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में लोगों ने जमकर मनाया जश्न, घर-घर जाकर बांटी मिठाई, शाम को दीया जलाने की अपील, जानिये कारण










संबंधित समाचार