रायबरेली: ग्रामीणों ने फिर पकड़े संदिग्ध, सिखाया ये सबक, जानिये पूरी घटना
रायबरेली में चोरियों का गढ़ बन चुका गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने एक बार फिर तीन सन्दिग्ध चोरों को पकड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: चोरियों का गढ़ बन चुका गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने एक बार फिर तीन सन्दिग्ध चोरों को पकड़ा। ग्रामीणों द्वारा संदिग्धों की पहले जमकर हजामत की गई और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस बार यह घटना थाना क्षेत्र के भीतरगांव में हुई है। रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने तीन संबंधित लोगों को मोटरसाइकिल से जाते हुए पकड़ा पूछताछ में जब वह कोई सही जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें चोरी के शक में लोगों ने बंधक बना लिया। पुलिस को सूचना दी गई। तब तक संदिग्ध युवकों की जमकर खबर ली गई। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Raebareli: सावन के आखिरी सोमवार को मंदिर में हुई चोरी
अपने घरों की सुरक्षा व्यवस्था
गौरतलब है कि पिछले दो महीना से गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरियां होने और पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपने घरों की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा ग्रामीणों ने अपने हाथ में ले लिया था और रात रात भर जाग कर पहरा देने लगे हैं। इसी का नतीजा है कि इस क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी लोगों के पहरा देने से संदिग्ध चोरों के पकड़ने का समाचार मिल रहे हैं।
एक हफ्ते में लाखों रुपये की चोरी
गत रात मिल एरिया थाना क्षेत्र के संधि नागिन गांव में पहरा दे रहे लोगों ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए तीनों युवकों को पुलिस अपने साथ ले गई। आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में चोरों ने इस गांव में तीन घरों से लाखों रुपये की नकदी, आभूषण और जेवरात चुरा लिए थे। इसके बाद से ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए सक्रिय हो गए थे और गांव में चारों तरफ पहरा देने लगे थे।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: मामूली बात पर टीचर ने स्टूडेंट का सिर फोड़ा
चोरी का मामला खुला
बीती रात जब तीन युवक संदिग्ध हालत में दिखे तो ग्रामीणों ने रोक लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी का मामला खुला और ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पड़कर पहले पिटाई की उसके बाद उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस को सूचना देकर युवकों को उनके हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है