VIDEO: राजस्थान पुलिस ने यूपी बार्डर पर टांगकर किया कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अपनी सीमा से बाहर

डीएन ब्यूरो

प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए कांग्रेस की 1000 बसों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यूपी के आगरा में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर भिड़ंत हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



आगरा: जिले के यूपी-राजस्थान बार्डर पर सुबह से चल रहे भारी हंगामे, नोकझोंक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जब राजस्थान में जा रहे थे तभी राजस्थान पुलिस ने उनको रोक लिया और हाथ व पैर से उनको टांगकर अपनी सीमा से बाहर कर दिया। 

इधर यूपी में प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए कांग्रेस की 1000 बसों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। योगी सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच तीन दिन से बहसबाजी हो रही है और लेटर पर लेटर लिखे जा रहे हैं। दिन भर हंगामा चला। आगरा में कांग्रेसी धरने पर भी बैठे। 

अजय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए जुटाई गईं 1000 बसों को नोएडा तथा गाजियाबाद लाना चाह रहे थे, इस दौरान सीमा पर पुलिस ने अनुमति पत्र मांगा इसके बाद पुलिस से नोकझोंक हुई। 










संबंधित समाचार