वाराणसी: सपा नेता प्रभु साहनी हत्याकांड के आरोपी विनोद निषाद ने किया कोर्ट में सरेंडर
समाजवादी पार्टी के नेता प्रभु साहनी का हत्या के आरोपी विनोद निषाद ने आज सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। पूरी खबर..
वाराणसी: सिंधिया घाट पर गत दिनों की गयी समाजवादी पार्टी के नेता प्रभु साहनी की सनससनीखेज हत्या के मामले के एक और आरोपी विनोद निषाद ने आज सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। विनोद निषाद को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना जा रहा था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में मंदिर से लौट रहे सपा नेता प्रभु साहनी की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें |
वाराणसी में सरकार के खिलाफ सपाई उतरे सड़क पर, किया जबरदस्त प्रदर्शन
इस मामले में पहले ही दो आरोपियों शिव कुमार निषाद और जितेंद्र कुमार निषाद को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
सपा नेता प्रभु साहनी को मल्लाहों का बड़ा नेता माना जाता था। घटना के समय साहनी पूर्व प्रभु संकठा मंदिर से दर्शन-पूजन कर घर लौट रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी। साहनी को गोली मारने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
तेजबहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को निर्देश, कहा- आपत्तियों को सुनें