VIDEO: यूपी में बढ रही दबंगई, वाराणसी पुलिस के साथ भाजपा नेताओं ने की जमकर मारपीट

डीएन ब्यूरो

कानपुर में पुलिस हत्याकांड की गूंज थमी भी नहीं कि कल रात कुछ लोगों ने मिलकर वाराणसी के लंका थाने के सुंदरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी दरोगा और सिपाहियों को पीट डाला। पढिये, पूरी खबर..

पुलिस का साथ मारपीट का दृश्य
पुलिस का साथ मारपीट का दृश्य


वाराणसी: यूपी में मनबढ नेताओं की दंबगई लगातार बढती जा रही है। स्थानीय लंका थाना क्षेत्र में भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ सरेआम जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल, उनके भाई बिंदु पटेल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार यह मारपीट की वारदात तब हुई जब सुंदरपुर चौकी प्रभारी सिपाहियों के साथ हॉटस्पॉट की घेरेबंदी करा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार साथियों के साथ जिला पंचायत सदस्य के पुत्र विकास पटेल पहुंच गए। मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने रोका तो हाथापाई करने लगे। 

भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस के साथ की गयी इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जानकारी के मुताबिक रात को चेकिंग करते समय बीजेपी (BJP) के एक नेता और उसके भाई की पुलिस कर्मियों से पहले बहस हो गयी थी। इसके बाद दबंग नेता की शह पर पुलिस से मारपीट और सुंदरपुर चौकी इंचार्ज के साथ बदसलूकी की गई। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
 










संबंधित समाचार