दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए यूपी के दो लाल, गांव में पसरा मातम

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को नक्सली हमले में शहीद हुए जवानो में दो लाल यूपी के भी थे। इन दोनों जवानों के शहीद होने के बाद इनके गांव में मातम पसरा हुआ है। पूरी खबर..

यूपी के दो शहीद जवान (फाइल फोटो)
यूपी के दो शहीद जवान (फाइल फोटो)


वाराणासी: छत्तीसगढ के दंतेवाडा में नक्सली हमले में शहीद हुए 6 जवानों में दो लाल यूपी के भी थे। इनमें एक जवान वाराणसी के बडागाँव ब्लॉक के ग्रामसभा बसनी के दल्लूपुर निवासी थे, जबकि दूसरा जवान गाजीपुर का रहने वाला था। यूपी सरकार ने शहीदों के परिजनों को 25 लाख-लाख लाख रूपये और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है।

वाराणसी के बडागाँव ब्लॉक के रहने वाले जवान रविनाथ सिंह पटेल के शहीद होने से उनके गांव में मातम छाया हुआ है। शहीद जवान मात्र 23 साल का ही था। जवान के शहीद होने की जानकारी मिलते ही गाँव में मातम पसर गया। मृतक जवान के पिता खेती-बाड़ी करते हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। 

दूसरा शहीद जवान गाजीपुर का रहने वाला था। मृतक शहीद जवान का नाम अर्जुन राजभर था। अर्जुन के शहीद होने से पूरे गांव में शोक का माहौल है। अर्जुन छत्तीसगढ़ सशस्र बल की 16वीं बटालियन में आरक्षक पद पर तैनात थे। अर्जुन राजभर के तीन बच्चे हैं उनकी पत्नी का नाम सुनीता देवी है। मृतक अर्जुन कुल पांच भाई है, जिसमें से वो चौथे नंबर पर थे। 










संबंधित समाचार