छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सली हमला, CRPF के 9 जवान शहीद

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बड़े नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हुए हैं, जबकि कई जख्मी हो गये हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बड़े नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गये हैं जबकि कई जख्मी हो गये हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह हमला सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में हुआ है। 

मंगलवार को सभी जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे, इसी दौरान उनका वाहन नक्सलियों के बिछाए लैंड माइन की चपेट में आ गया और उसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 212वीं बटालियन के 9 जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवान की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है। जानकारी के मुताबिक करीब 150 नक्सलियों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया है। ये ब्लास्ट लैंडमाइन के जरिए किया गया है।










संबंधित समाचार