वाराणसी: 12वीं की छात्रा बनी पुलिस अधिकारी, बखूबी निभाई ड्यूटी

डीएन ब्यूरो

काशी वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक स्टूडेंट को पुलिस अधिकारी बना दिया गया, उसने यह ड्यूटी बखूबी निभाई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या बोली नई पुलिस अधिकारी..



वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर काशी वासियों को बेहद खास तोहफा मिला है। 12वीं में पढ़ने वाली भेलूपुर की शोबना बक्सी को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष बनाया गया। शोबना ने थाने में बैठकर कई काम निपटाये। 

 

यह भी पढ़ें | वाराणसी: भाजपा सांसद मनोज तिवारी बोले- आपातकाल लादने वाले लोग आज भी नहीं बदले

एक दिन के लिए पुलिस अधिकारी बनने पर शोबना बक्शी ने कहा कि आज मैं बुहत खुश हूं कि मैं भेलूपुर थाना अध्यक्ष  बनी हूं।  

बता दें कि शोबना बक्शी चित्रकूट की रहने वाली है और 3 साल से वाराणसी में रह रही है। वह एक फ़ोटोग्राफ़र बनाना चाहती है फिलहाल वह 12 की स्टूडेंट है।

यह भी पढ़ें | वाराणसी: पुलिस का बड़ा खुलासा, शराब का पैसा ना देने पर की गई बचानू जायसवाल हत्या










संबंधित समाचार