Uttarakhand: ऋषिकेश ‘गंगा एंटी-प्लास्टिक एक्सपो’ की शुरूआत, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

ऋषिकेश ‘गंगा एंटी-प्लास्टिक एक्सपो’ परमार्थ निकेतन आश्रम में शुरू हुआ । ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाई ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर रोक लगाने के फैसले को दूरदर्शी बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ऋषिकेश ‘गंगा एंटी-प्लास्टिक एक्सपो
ऋषिकेश ‘गंगा एंटी-प्लास्टिक एक्सपो


ऋषिकेश: ऋषिकेश ‘गंगा एंटी-प्लास्टिक एक्सपो’  परमार्थ निकेतन आश्रम में शुरू हुआ । ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाई ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर रोक लगाने के फैसले को दूरदर्शी बताया।

निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि की सराहना करते हुए, ममगाई ने इस एक्सपो में हिस्सा लेने वाले लोगों से गंगा में से प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया।

इस एक्सपो को सेंटर फॉर ग्लोबल अफेयर्स एंड पब्लिक पॉलिसी (सीजीएपीपी) ने आयोजित किया है। दो दिवसीय एक्सपो में प्लास्टिक के विकल्प, नदी की सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन पर काम करने वाले स्टार्टअप और संगठन हिस्सा ले रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह एक्सपो 'गंगा बेसिन में प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने' पर सीजीएपीपी की परियोजना का हिस्सा है।

इस परियोजना के तहत महिलाओं का दल भारत और बांग्लादेश में 12 स्थानों पर शोध करेगा और गंगा में प्लास्टिक प्रदूषण के स्तर का अनुमान लगाने के लिए पानी और गाद के नमूने लेगा।










संबंधित समाचार