Uttar Pradseh: देवरिया में 50 हजार का इनामी बदमाश STF की गिरफ्त में

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में एसटीएफ ने शनिवार को एक इनामी बदमाश को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया में 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा
देवरिया में 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा


देवरिया: यूपी के देवरिया में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार को 50 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बदमाश की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के हेनौता कोठी गांव निवासी सुमित यादव पुत्र रामसजन यादव जनपद देविरया के रुप में हुई है। जिस पर गोरखपुर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। वह सलेमपुर थाना में गैंग्स्टर के रुप में दर्ज है। आरोपी सात जून से ही वह फरार चल रहा था। 

जानकारी के अनुसार आरोपी पर थाना मदनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हेनौती कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ें | देवरिया: बीच सड़क दो पक्षों में चले लात-घूसे, जमकर मारपीट, गोरखपुर रोड जाम, जानिये मामला

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ लखनऊ यूनिट और मदनपुर थाना की पुलिस ने उसे दबोचने के लिए संयुक्त अभियान चलाया और सुमित यादव को दबोच लिया। 

गिरफ्तार ईनामी के विरूद्ध गोरखपुर जिले के बड़हलगंज, देवरिया कोतवाली, सलेमपुर, सुरौली, मदनपुर थाना में गंभीर मामलों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि थाना मदनपुर और लखनऊ एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम ने गैंग्स्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को थाना मदनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हेनौती कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त थाना सलेमपुर पर पंजीकृत गैंग्स्टर एक्ट में वांछित है। आरोपी 50 हजार रूपए का ईनामी अभियुक्त था। 

यह भी पढ़ें | Deoria Accident: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत, 4 घायल

पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध गोरखपुर जनपद और देवरिया के विभिन्न थानों में दस से अधिक चोरी मारपीट आदि अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस आरोपी पर  आगे की कार्रवाई कर रही है। 










संबंधित समाचार