कौशांबी में छज्जा गिरने से सात बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मकान का छज्जा गिर जाने से पास में खेल रहे सात बच्चे मलबे के नीचे दब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कौशांबी में छज्जा गिरने से सात बच्चे दबे
कौशांबी में छज्जा गिरने से सात बच्चे दबे


कौशांबी (उप्र):कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मकान का छज्जा गिर जाने से पास में खेल रहे सात बच्चे मलबे के नीचे दब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के अनुसार आसपास के ग्रामीणों ने छज्जे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेज दिया। हादसे में घायल सभी बच्चों की उम्र सात से 10 वर्ष के बीच की बतायी गयी है।

कोखराज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद मौर्य ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे, तभी मकान का छज्जा अचानक कर गिर गया और सातों बच्चे छज्जे के नीचे दब गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने छज्जे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला।

एसएचओ ने बताया कि सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है, आदित्य नामक एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज के एस. आर. एन. अस्पताल भेज दिया है।

 










संबंधित समाचार