Uttar Pradesh: पत्नी, बच्चों को मार कर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना इलाके में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को मुंह दबाकर कथित तौर पर मार दिया और फिर खुद पंखे के हुक में लटक कर आत्महत्या कर ली।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना इलाके में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को मुंह दबाकर कथित तौर पर मार दिया और फिर खुद पंखे के हुक में लटक कर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि पिंटू गुप्ता नामक यह व्यक्ति पेशे से ड्राइवर था और आर्थिक समस्या से परेशान था।
यह भी पढ़ें: सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गुडंबा के शिवानी विहार में रहने वाले पिंटू गुप्ता :32: ने शनिवार तड़के अपनी पत्नी आरती :28:, बेटी नेहा :8: और बेटे नैतिक :6: को मार कर खुद को पंखे के कुंडे से लटका दिया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पिंटू ने पहले अपनी पत्नी और दोनो बच्चों का मुंह दबाकर उन्हें मारा, क्योंकि इन तीनों के शव बिस्तर पर एक साथ पड़े थे। बाद में पिंटू ने छत पर लगे पंखे को उतारा और उसके कुंडे में लटक कर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़- ननिहाल आये युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में कोहराम
कमिश्नर ने बताया कि शनिवार सुबह घटना की जानकारी पड़ोसियों से मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक यूनिट घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा। (भाषा)