Posting: यूपी में 2016 और 2017 बैच के डेढ़ दर्जन युवा IPS अफ़सरों को मिली तैनाती, पूरी सूची

डीएन ब्यूरो

यूपी में वर्ष 2016-17 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अफसरों को विभिन्न जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यह सभी अधिकारी अलग-अलग जिलों में बतौर एएसपी प्रशिक्षण हासिल कर रहे थे। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर देखें पूरी लिस्‍ट और जाने किसे कहां किया गया है तैनात..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


लखनऊ: यूपी को 2016-17 बैच के 18 युवा आईपीएस अफसरों को कई जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। ट्रेनिंग के बाद यह युवा अफसरों की पहली पोस्टिंग है। 

यह भी पढ़ें | यूपी में कई वरिष्ठ आईपीएस के तबादले, सुजीत पांडेय लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पद से हटाये गये

18 प्रशिक्षु IPS अफसरों की तैनाती

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: थानेदारों की तैनाती में पुलिस कप्‍तान अब नहीं कर पाएंगे मनमानी

  • दीक्षा शर्मा ASP मुजफ्फरनगर
  • धवन जायसवाल ASP मेरठ 
  • मो. मुश्ताक ASP वाराणसी 
  • सोनम कुमार ASP लखनऊ
  • अभिषेक वर्मा ASP बरेली 
  • आदित्य लांग्हे ASP मुरादाबाद 
  • दीपक ASP मुरादाबाद 
  • शुभम पटेल ASP अलीगढ़ 
  • अर्पित विजयवर्गीय ASP सहारनपुर 
  • केवी अशोक ASP झांसी 
  • इराज राजा ASP फिरोजाबाद 
  • केशव कुमार ASP गाजियाबाद 
  • कुलदीप सिंह ASP शाहजहांपुर 
  • निपुन अग्रवाल ASP अयोध्या 
  • श्रद्धा नरेंद्र ASP गौतमबुद्धनगर 
  • सत्यजीत गुप्ता ASP रामपुर 
  • सौरभ दीक्षित ASP आगरा 
  • एसएम कासिम ASP लखनऊ
जारी की गई सूची










संबंधित समाचार