Uttar Pradesh: बाराबंकी में पुलिस और अपहरणकर्ता बदमाश के बीच मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी जिले में देर रात पुलिस और एक अपहरणकर्ता बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस और अपहरणकर्ता बदमाश के बीच मुठभेड़
पुलिस और अपहरणकर्ता बदमाश के बीच मुठभेड़


यूपी: बाराबंकी जिले में बुधवार रात पुलिस और एक अपहरणकर्ता बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की जवाबी गोली से आरोपी घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह घटना थाना लोनीकटरा क्षेत्र के नेरा कबूलपुर अंडरपास पर घटी, जहां पुलिस गश्त पर थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, थाना लोनीकटरा पुलिस टीम गश्त के दौरान नेरा कबूलपुर अंडरपास पर पहुंची। वहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पर गोली चलायी, जो आरोपी के पैर में लग गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकज उर्फ बुद्धू के रूप में हुई। अंकज मेंहदीपुर मजरे भिलवल का निवासी है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसके पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

जांच में पता चला कि अंकज ने 19 फरवरी को थाना लोनीकटरा क्षेत्र से दो साल की एक बच्ची का अपहरण किया था। इस मामले में बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था और उसकी तलाश की जा रही थी। अब जब आरोपी गिरफ्तार हुआ है, तो पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और पूछताछ से मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में शादी समारोह में आतिशबाजी करना पड़ा भारी, अधेड़ हुआ घायल

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 










संबंधित समाचार