Uttar Pradesh: सुल्तानपुर गाय बांधने को लेकर बड़ा बवाल, भीड़ ने की पिता की हत्या, पुत्र गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में गाय बांधने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में गाय बांधने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार को कूरेभार थाना क्षेत्र के साधोभारी गांव में गाय को बांधने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। सूत्रों के मुताबिक, मामले के तूल पकड़ने पर अमरनाथ, विश्वनाथ, राजवती और जवाहरलाल लाठी व लोहे के पाइप लेकर मौके पर पहुंचे और मग्घूराम (70) को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, चारों आरोपियों ने बीच बचाव करने पहुंचे मग्घूराम के बेटे विजय को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मग्घूराम को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मृतक के भतीजे मानिक लाल की तहरीर पर अमरनाथ समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कूरेभार थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामले के चारों आरोपियों-अमरनाथ, जवाहर लाल, राजवती और विश्वनाथ को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई