उत्तर प्रदेश: एटीएस ने किया दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रहते हुए देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रहते हुए देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि हबीबउल्ला मिस्बाह और अहमदउल्ला नामक बांग्लादेशी नागरिकों को आज सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके से गिरफ्तार कर लिया। कुमार का कहना है कि इन दोनों ने पूर्व में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किये गये शहादत नामक व्यक्ति की पत्नी शमा परवीन को धन उपलब्ध कराया था।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद, चार गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मिस्बाह और अहमदउल्ला ने स्वीकार किया कि वे गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुए थे और उन्होंने पश्चिम बंगाल में नागरिकता सम्बन्धी फर्जी दस्तावेज बनवाये थे।
कुमार ने बताया कि हबीबउल्ला ने इन्हीं जाली कागजात के आधार पर भारत के पासपोर्ट के लिये आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों बांग्लादेशी नागरिकों के पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: एटीएएस ने सात रोहिंग्या घुसपैठियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया