USA Election: अमेरिकी चुनाव बना रोचक, दोनों ओर से जीत के दावे, ट्रंप ने की सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद अब वोटों की गिनती जारी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों के खिलाप सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा की है। जानिये, क्या है पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म चुका है और अब वहां वोटों की गिनती जारी है। इस बीच दोनों तरफ से जीत के दावे किये जा रहे हैं। कई स्थानों से शुरुआती रुझान आने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वोटों की गिनती में कई जगह फ्रॉड हो रहा है। उन्होंने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा की है। 

सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़र अमेरिका के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है। रुझानों के साथ ही इसमें कई तरह के दावे-प्रतिदावे सामने आ रहे हैं।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन ने कई राज्यों में जीत हासिल कर ली है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। स्विंग स्टेट्स में वोटों की गिनती जारी है। इनमें, एरिजोना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और जॉर्जिया शामिल हैं।  

अमेरिका में चुनाव के नेतीजे सामने आने के साथ ही इनमें रोचक मोड़ आता दिख रहा है। डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे किये जा रहे हैं।  

अब तक प्राप्त रुझानो में जो बिडेन कई जगहों पर काफी आगे चल रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। 
इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वोटों की गिनती में कई जगह फ्रॉड हो रहा है, लेकिन हम चुनाव जीतेंगे। हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और वोटों को रोकने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत चुके हैं और मैं अपने वोटरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।  

 










संबंधित समाचार