मैक्मास्टर ने मोदी से मुलाकात की

डीएन संवाददाता

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर.मैक्मास्टर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अफगानिस्तान की स्थिरता से संबधित मुद्दों और आतंकवाद पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिका एनएसए मैकस्टर
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिका एनएसए मैकस्टर


नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर.मैक्मास्टर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अफगानिस्तान की स्थिरता से संबधित मुद्दों और आतंकवाद पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक तस्वीर के मुताबिक, विदेश सचिव एस.जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मोदी के सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई बैठक में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दक्षिण एशिया क्षेत्र से संबद्ध सुरक्षा मुद्दों और अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट से उपजी चुनौतियों से निपटने में सहयोग के बेहतर तरीके पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें | ड्रोन हमले में अल-जवाहिरी की मौत के बाद पाकिस्तान का यह बयान आया सामने

मैक्मास्टर सोमवार शाम नई दिल्ली पहुंचे थे। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में हुआ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का स्वागत

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में कहा- आतंक से मिलकर लड़ना होगा सभी को

मैक्मास्टर ने सप्ताहांत में शुरू हुए अपने दक्षिण एशियाई दौरे के तहत सोमवार को पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उन्होंने सैन्य और असैन्य अधिकारियों से मिलकर आतंकवाद से निपटने की जरूरत पर जोर दिया था।

इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान को स्थिर करने के प्रयासों की समीक्षा भी की। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार