यूपी के बहराइच जनपद ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में निकला सबसे आगे

डीएन ब्यूरो

बहराइच जिला प्रशासन ने 15 दिन में एक लाख से अधिक ‘आयुष्मान गोल्डन कार्ड’ जारी कर इस मामले में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बहराइच: बहराइच जिला प्रशासन ने 15 दिन में एक लाख से अधिक ‘आयुष्मान गोल्डन कार्ड’ जारी कर इस मामले में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त रामेन्द्र कुशवाहा ने रविवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बीते 15 दिन में सर्वाधिक ‘आयुष्मान गोल्डन कार्ड’ जारी करने पर बहराइच जनपद को इस मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है और रविवार देर रात से स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर भी ताजा आंकड़े दिखने शुरू हो जाएंगे। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि बीते दिनों देवीपाटन मंडल की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत’ के अंतर्गत अन्त्योदय कार्डधारक एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना वर्ष 2011 की सूची में दर्ज पात्र लाभार्थियों के लिए युद्ध स्तर पर गोल्डन कार्ड जारी करके उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मुहैया कराने के लिए प्रोत्साहित किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘बीते 26 मार्च से हमने गांव-गांव में मुनादी कराकर (डुग्गी बजाकर) सरकारी विभागीय कर्मचारियों को सक्रिय किया।’’

सिंह ने कहा कि सामाजिक संगठनों की मदद लेते हुए बहराइच को 15 दिन में एक लाख गोल्डन कार्ड जारी करने के लक्ष्य के नजदीक लाया गया और आज ‘‘हम एक लाख से अधिक कार्ड बनाकर प्रदेश सरकार की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुंच गए हैं।’’

जिलाधिकारी ने एक लाख कार्ड बनाने में सहयोग देने वाले कर्मियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत अर्हता प्राप्त आम जन को पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना को देश में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सरकार आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी कर रही है, ताकि नागरिकों को लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े और वे समय पर लाभ प्राप्त कर सकें।










संबंधित समाचार