Business: शेयर बाजार में उठापटक जारी, सेंसेक्‍स ने गंवाई शुरुआती बढ़त

डीएन ब्यूरो

देश के शेयर बाजारों में कोराेना वायरस की दहशत बरकरार है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दवाब में क्रमश: 450 और 75 अंक नीचे हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: देश के शेयर बाजारों में कोराेना वायरस की दहशत बरकरार है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दवाब में क्रमश: 450 और 75 अंक नीचे हैं। सत्र की शुरुआत में हालांकि सेंसेक्स सोमवार के बंद 31390.07 अंक की तुलना में 31611.57 अंक पर 221.50 अंक मजबूत खुला और बढ़कर 31831.63 अंक तक चढ़ गया।

यह भी पढ़ें: Business शेयर बाजार में सुनामी, सेंसेक्स में 1600 अंक तो निफ्टी में 500 अंक की भारी गिरावट

कारोबार के चंद ही मिनटों में बाजार में बिकवाली बढ़ गयी और सेंसेक्स 31000 अंक से नीचे लढ़क कर 30980.83 अंक पर आ गया। हालांकि लिवाली-बिकवाली की उठापटक में सेंसेक्स फिर मजबूत होकर कल की तुलना में फिलहाल दस अंक ऊपर है। (वार्ता)










संबंधित समाचार