Business: शेयर बाजारों में कोहराम जारी, सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 350 अंक से अधिक नीचे खुला

डीएन ब्यूरो

देश के शेयर बाजारों में कोरोना वायरस की दहशत बरकरार है सोमवार को सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 350 अंक से अधिक नीचे खुले।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: देश के शेयर बाजारों में कोरोना वायरस की दहशत बरकरार है सोमवार को सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 350 अंक से अधिक नीचे खुले।  कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स शुक्रवार के 34103.48 की तुलना में 33106 अंक पर खुला और बिकवाली के दवाब में शुरूआती कारोबार में लुढ़क कर 32449.03 अंक आ गया। फिलहाल सेंसक्स 32458.84 अंक पर 1645 अंक नीचे है।

यह भी पढ़ें: फेसबुक का रूस में विशेष अभियान, हटाए फर्जी खाते
निफ्टी 350 अंक से अधिक नीचे खुलने के बाद तेजी से घटता हुआ 450 अंक टूट कर 9505 अंक पर कारोबार कर रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार