यूपी MLC चुनावः मुरादाबाद में बूथ पर हंगामा, बूथ पर भिड़े सपा-बीजेपी कार्यकर्ता
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विधान परिषद के बरेली - मुरादाबाद खंड स्नातक मतदान के दौरान खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विधान परिषद के बरेली - मुरादाबाद खंड स्नातक मतदान के दौरान खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और एक दूसरे के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें |
मन की बात करने वालों ने कोई काम नहीं किया: अखिलेश यादव
हंगामे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अनूप सिंह मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें |
सब्जियों की माला पहने सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस ने हंगामा कर रहे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया । दोनों गुटों को शांत कराने के बाद मतदान प्रक्रिया सुचारू हो सकी। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। (वार्ता)