यूपी देगा चीन के खिलौना उद्योग को कड़ी टक्कर, इस शहर में लगेगी टॉय फैक्ट्री, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश अब चीन के खिलौना उद्योग को कड़ी टक्कर देगा। उत्तर प्रदेश सरकार एक अत्याधुनिक टॉय फैक्ट्री लगाने जा रही है, जिससे 6 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की गिनती देश की उन चुनिंदा सरकारों में होती है, जो पीएम मोदी समेत केंद्र की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ जमीन पर उतारती हैं। लोकल फॉर वॉकल भी एक ऐसी योजना है, जिस पर योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। इसलिये यूपी के अलग-अलग जनपदों के स्थानीय उत्पादों को योगी सरकार बड़ा बाजार दिलाने में जुटी है। सरकार राज्य में लगातार निवेशकों को भी आमंत्रित करती रही है। इन सब प्रयासों के चलते अब यूपी शीघ्र ही ऐसा राज्य भी बनने जा रहा है, जो चीन के खिलौना उद्योग को कड़ी टक्कर देगा।
यूपी की योगी सरकार ने चीन के खिलौना उद्योग को कड़ी टक्कर देने और राज्य में कारोबार समेत रोजगार को बढ़ाने के लिये नोएडा के सेक्टर 33 में टॉय पार्क का निर्माण करवाया है। इस पार्क में खिलौना बनाने की फैक्ट्री लगाने के लिए अब तक लगभग 134 उद्योगपतियों द्वारा भूखंड लिया जा चुका है। यहां खिलौना फैक्ट्रियों की स्थापना के बाद लगभग 6157 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा और इसके साथ ही अन्य संबंधित औद्योगिक गतिविधियां भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 Test in UP: यूपी बना पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य
जानकारी के मुताबिक नोएडा में टॉय पार्क में खिलौना उद्योग लगाने के लिये देश के 134 उद्योगपति द्वारा लगभग 410.13 करोड़ रुपए का निवेश किया जायेगा। टॉय पार्क में फैक्ट्री स्थापित होने से कई संबंधित इकाइयां भी स्थापित होंगी। अभी देश में खिलौना बनाने वाली करीब चार हजार से ज्यादा इकाइयां हैं।
यूपी में स्थापित होने वाली खिलौना फैक्ट्री का लक्ष्य देश में खिलौनों की मांग को पूरी करना है। टॉय पार्क में फैक्ट्रियों की स्थापना और संचालन शुरू होने के बाद खिलौने के बड़े बाजार पर भारतीय हिस्सेदारी बढ़ जायेगी। अब तक इस बाजार में चीन का एकछत्र राज माना जाता है लेकिन अब यूपी सरकार की इस योजना से चीन के खिलौना बाजार को कड़ी टक्कर मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात