बिग ब्रेकिंग: योगी मंत्रिमंडल का विस्‍तार सोमवार को, एक दर्जन चेहरे लेंगे मंत्री पद की शपथ

डीएन ब्यूरो

यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। खबर है कि कल एक दर्जन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे गांधी सभागार में होगा। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

योगी का शपथ ग्रहण (फाइल फोटो)
योगी का शपथ ग्रहण (फाइल फोटो)


लखनऊ: लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में कल सुबह बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार को एक दर्जन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे गांधी सभागार में होगा। 

यूपी के तीन मंत्रियों रीता बहुगुणा जोशी, एसपी सिंह बघेल और सत्यदेव पचौरी के सांसद बनने के बाद से तीन मंत्री पद तो खाली हुए ही साथ ही ओम प्रकाश राजभर की बर्खास्तगी से भी एक पद खाली है। परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को अब प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा चुका है, ऐसे में काफी हद तक संभावना है कि इनका इस्तीफा मंत्री पद से ले लिया जाय। इस तरह से पांच कैबिनेट मंत्री के पद खाली हो होंगे, जिसे नये लोगों को मौका देकर भरा जायेगा। 

राज्य में अभी 43 सदस्यीय मंत्रिमंडल काबिज है जबकि यह संख्या 60 तक हो सकती है। राज्य विधानसभा में कुल 403 विधायक हैं। 

सबसे खास बात यह है कि ढ़ाई साल पुरानी योगी सरकार का यह पहला बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खराब प्रदर्शन वाले कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है तो वहीं कई राज्यमंत्रियों को प्रमोशन भी मिल सकता है। 










संबंधित समाचार