UP Weather Update: सावधान! यूपी के इन जिलों में और बढ़ेगी ठंड, शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिले कड़ाके की ठंड के आगोश में हैं। शीतलहर के प्रकोप से लोग घरों में कैद हैं। वहीं कोहरे की वजह से गाड़ियों के पहिए भी थम गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: पहाड़ों में बर्फबारी और शीतलहर के कारण समूचा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है। शीतलहर और धुंध के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिले भीषण ठंड के आगोश में है। भीषण सर्दी की वजह से लोगों की कंपकंपी छूट रही है और जनजीवन अस्तव्यस्त है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के कई जिलों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने वाला है।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हल्की बारिश और बर्फीली हवाओं से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री नीचे आंका गया।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, देवरिया में जनजीवन अस्त व्यस्त
डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है और अगले दो-तीन दिन दोपहर तक हल्की धूप निकल सकती है। लेकिन सर्द हवा चलने से ठंड बनी रहेगी।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक राजधानी समेत करीब 40 जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ंगी।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: यूपी समेत देश के अधिकतर हिस्से कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चपेट में, जानिये मौसम का पूरा हाल
लखनऊ के अलावा अमेठी, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव में ज्यादा ठंड पड़ने की आशंका जतायी है।