उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश होने पर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ भूस्खलन जैसी स्थिती हो सकती है। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह से भारी बादल छाए है तो वहीं कई इलाके में बारिश भी हो रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भयंकर बारिश बनी आफत, लोगों का जीना हुआ दुश्वार, 7 की मौत

गौरतलब है कि मंगलवार को देहरादून और आसपास के कई इलाके में भारी बारिश हुई। भारी बारिश से काफी तबाही मची थी। मूसलाधार बारिश से देहरादून शहर और आसपास के इलाके में 7 लोगों की मौत हो गई थी। भारी बारिश के कारण देहरादून में एक मकान ढ़हने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। 










संबंधित समाचार