UP STF ने युवक-युवतियों को प्रेम जाल में फंसाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, जानिये सोशल मीडिया पर विदेशियों के Fake Profile बनाकर कैसे होता था ये खेल

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो विदेशी नागरिकों की फेक प्रोफाइल बनाकर भारतीय युवक-युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर ठगी करता था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2024, 7:37 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स  ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अमेरिका-ब्रिटेन के नागरिकों की फेक प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर भारतीय युवक-युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर ठगी करता था। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले एक नाइजीरियन नागरिक को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूपी एसटीएफ को Facebook, Instagram, Whatsapp पर USA/UK के नागरिकों की Fake Profile बनाकर भारतीय युवक, युवतियों से दोस्ती करने ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। सोशल मीडिया पर महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर और गिफ्ट आने पर कस्टम अधिकारी या इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अधिक कैश या कीमती गिफ्ट होने की बात बताकर कस्टम ड्यूटी व इनकम टैक्स जमा करने व मनीलांड्रिग के नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी की जाती थी। एसटीएफ ने एक सूचना के बाद नाईजीरियन युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान क्लेटस ओबियाज़ी (CLETUS OBIAZI (FRED) पुत्र ओबियाज़ी (OBIAZI) नाइजीरियाई के रूप में की गई। आरोपी को शुक्रवार को गुरूनानक नगर, तिलक विहार, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त के पास से बरामदगी 10 अदद मोबाइल फोन, पासपोर्ट नाइजीरिया (Fake) , एक डीएल, निर्वाचन कार्ड नाइजीरिया, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड नाइजीरिया, वाईफाई राउटर समेत कई अन्य चीजें बरामद की गईं। 

एसटीएफ को सोशल मीडिया पर विदेषी नागरिकों की Fake Profile  बनाकर भारतीय युवक-युवतियों को प्रेमजाल मे फंसाने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रहीं थी। विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण मे साइबर टीम द्वारा निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। 

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि मई-2023 में आलमबाग की एक युवती से फेसबुक पर रेमण्ड यादव लन्दन के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाकर करोड़ों रूपये का पाउण्ड व महंगी ज्वेलरी आदि गिफ्ट भेजने की बात बतायी गयी। इसी तरह कई शिकायतें मिलीं।
  
इस तरह के सभी प्रकरण पर तकनीकी विषेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित की गई। शुक्रवार को गुरूनानक नगर तिलक विहार दिल्ली से एसटीएफ टीम द्वारा नाइजीरिया के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह नाइजिरिया का रहने वाला है औऱ वह दिल्ली में किराये पर रहता है। वर्ष-2019 में पासपोर्ट व वीजा से भारत मे आया था। नाइजिरिया से तमाम लोग भारत में आकर साइबर अपराध करके अच्छा पैसा कमाते है। वह लोग आनलाइन झूठे फोटो लगा कर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप जैसी सोशल साइटांे के माध्यम से लोगो से चौटिंग तथा प्रेम वार्ता कर तथा खुद को अमेरिका, इग्लैण्ड जैसे विकसित देशो के नागरिक बताकर अपने जाल में फसाते है और तरह-तरह के महंगे उपहार भेजने के नाम पर टैक्स, कस्टम चार्ज, मनीट्रान्सफर चार्ज के नाम पर भिन्न-भिन्न बैंक खातों में पैसे मंगाते है।

 गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम थाना आलमबाग पुलिस कमिष्नरेट लखनऊ में मुकदमा दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।