लखनऊः यूपी एसटीएफ ने पकड़ा 50 हजार का इनामी बदमाश
आज सुबह यूपी एसटीएफ ने अपने स्थापना वर्ष 1998 से ही लगातार बड़े-बड़े ऑपरेशन्स को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इस समय यूपी एसटीएफ की कमान सबसे काबिल आईपीएस अफसरों में गिने जाने वाले आईजी अमिताभ यश के हाथों में है। आज सुबह भी यूपी एसटीएफ ने एक बदमाश को धर-दबोचा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
लखनऊः आज सुबह लखनऊ के सरोजिनी नगर थानाक्षेत्र में यूपी एसटीएफ की इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें इनामी बदमाश पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः कन्नौज में ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, कई लोग जिंदा जले
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: यूपी एसटीएफ ने दिखाया कमाल, फर्जी शिक्षकों का किया पर्दाफाश
खबरों के मुताबिक ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। इससे पहले की बदमाश अपने वारदात को अंजाम दे पाते, उससे पहले ही एसटीएफ को इसकी भनक लग गई। जिस पर एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के निर्देश पर एसटीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घेरा डाल दिया।
यह भी पढ़ेंः यूपी के 2 जिलों में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के डीजीपी ने दिए संकेत, कही ये बात...
यह भी पढ़ें |
इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने डाइनामाइट न्यूज़ से की खास बातचीत
बताया जा रहा है की पकड़े गए बदमाश का नाम शमीम हसन, निवासी कानपुर है और उस पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। एसटीएफ संग बदमाशों की मुठभेड़ सरोजिनीनगर थाना क्षेत्र के नटकर पुलिया के पास हुई। पकड़े गए बदमाश शमीम के कब्जे से एसटीएफ को 1, 9 एमएम पिस्टल कारतूस, खोखें, स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।