Lucknow: ओवरलोडेड ट्रकों को पास कर सरकार को लगाते थे करोड़ों का चूना, गैंग लीड़र समेत 4 को UP STF ने किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने ओवरलोडिंग ट्रकों को लखनऊ में पास करवाकर सरकार को भारी राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अन्य जनपदों से आने वाले ओवरलोडिंग ट्रकों को लखनऊ में पास कराते थे। इस अवैध काम को अंजाम देकर यह गिरोह लंबे समय से यूपी सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुंचा रहा था। एसटीएफ ने गिरोह के 4 अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कई अवैध हथियार, भारी मात्रा में कारतूस और फर्जी शस्त्र लाइसेंस भी बारमद किये गये। गैंग लीडर इन्हीं अवैध हथियार दिखाकर गाड़ी मालिकों पर रौब झाड़ता था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सतीश कुमार सोनी, ग्राम खंण्डडा बंगला टोल, थाना नौतन, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार व हाल पता विभवखंड गोमतीनगर, लखनऊ, मुकुल मालरा निवासी पिथौरागढ़, उत्तराखंड व हाल पता गोमती नगर, लखनऊ, विशाल गौतम उर्फ गबरू निवासी बस्ती हरौड़ी, थाना देवा, चैकी माती, जिला बाराबंकी व हाल पता जानकीपुरम, थाना विकास नगर, लखनऊ और राहुल कुमार चैहान निवासी थाना पखरपुर, बहराईच व हाल पता बी/227 सेतुपुरम विमल नगर तकरोही, चिनहट, लखनऊ शामिल है।

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त

पिस्टल, कारतूस और फर्जी शस्त्र लाइसेंस बरामद

एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 10 मोबाईल, 1 पिस्टल 32 बोर फैक्ट्री मेड, 4 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 9 एमएम, 1 जिन्दा कारतूस 7.62ग25 बोर, 1 खोखा कारतूस 7.62ग25, 45 खोखा कारतूस 32 बोर, 4 खोखा कारतूस .38 बोर, 4 खोखा कारतूस 9 एमएम, 4 फर्जी शस्त्र लाइसेंस बुकलेट, 3 लैपटाप, 2 वाकी-टाकी, 1 मर्सिडीज कार नं यूपी 32 जीई 7575 बरामद की। 

सभी अभियुक्तों को सोमवार को दोपहर 2.30 विभवखंड गोमतीनगर थाना- विभूतिखंड लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। 

लगातार मिल रही थी सूचनाएं

एसटीएफ लखनऊ को विगत काफी दिनों से अन्य जनपदों से आने वाले ओवरलोडिंग ट्रकों को जनपद लखनऊ में पास कराने और सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के बारे में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

इस तरह हुई गिरफ्तारी

एसटीएफ को अभिसूचना संकलन के मुखबिर से जानकारी मिली कि सतीश कुमार सोनी निवासी विभवखंड लखनऊ द्वारा एक गिरोह बनाकर जनपद लखनऊ में ओवरलोडिंग ट्रकों को पैसा लेकर आरटीओ अधिकारियों की लोकेशन बताकर पास कराने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए उसने अपने घर पर एक कार्यालय बना रखा है। वह अपने साथियों की सहायता से ट्रान्सपोर्ट विभाग के अधिकारियों की लोकेशन के आधार पर ट्रकों को पास कराता है तथा इसके संबंध में प्रति ट्रिप तथा प्रतिमाह के आधार पर पैसा लिया जाता है। सतीश सोनी स्वयं ऑनलाइन अथवा नगद माध्यम से पैसा प्राप्त करता है।

एसटीएफ ने किया टीम का गठन

एसटीएफ ने इस सूचना के आधार पर सोमवार को निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें सुनील कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, गौरव सिंह शामिल रहे। 

एसटीएफ की यह टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंची और आवश्यक घेराबन्दी करते हुए मुखबिर की निशादेही पर गैंग लीडर सतीश सोनी को रोककर पूछताछ की गयी। सतीश सोनी पूछताछ के आधार पर उसके कार्यालय से अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

ट्रक मालिकों से प्रतिमाह 5000 रुपये

गिरफ्तार अभियुक्त सतीश सोनी ने पूछताछ में बताया कि वह मोरंग, मिट्टी, गिट्टी, बालू आदि की ओवरलोडिंग ट्रक को जनपद लखनऊ में भिन्न-भिन्न जगहों पर डिलीवरी देने के लिये उनको आरटीओ अधिकारियों से बचाने की जिम्मेदारी लेकर ट्रक मालिकों से प्रतिमाह 5000 अथवा प्रतिट्रिप 500 रूपया लेता है। इसके लिये उसने करीब 500 ट्रकों के मालिकों से सम्पर्क बनाया है। ट्रक मालिकों को उनके ट्रकों को आरटीओ से पकड़वा देने का फर्जी भय दिखाकर उनको अपने साथ जोड़ता है, जो ट्रक मालिक नहीं जुड़ते है, उनको पकड़़वा भी देता है। इस काम के लिये वह स्वयं व अपने साथियों की सहायता से आरटीओ के अधिकारियों की लोकेशन लेता रहता है। वह पिछले लगभग 10 वर्षों से ओवर लोडिंग वाहनों को पास करा रहा था।

गाड़ी मालिकों में भय

अभियुक्त सतीश सोनी रूतबा दिखाने व गाड़ी मालिकों में भय बनाने के लिये शस्त्र कारतूस का इस्तेमाल करता है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना विभूतिखंड, लखनऊ में संबंधित धाराओं समेत आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा जारी है।










संबंधित समाचार