Crime in UP: अवैध शराब बनाने और करोड़ों की टैक्स चोरी में वांछित इनामी अभियुक्त को UP STF ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा काला कारनामा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स सहारनपुर की शराब फैक्ट्री में भारी मात्रा में अवैध शराब निकालने और इससे करोड़ों की एक्साइज ड्यूटी टैक्स चोरी करने के मामले वांछित इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

STF ने गिरफ्तार किया वांछित अभियुक्त टीएस. सोमशेखर
STF ने गिरफ्तार किया वांछित अभियुक्त टीएस. सोमशेखर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स सहारनपुर की शराब फैक्ट्री में भारी मात्रा में अवैध शराब निकालने और इससे करोड़ों की एक्साइज ड्यूटी टैक्स चोरी करने के मामले का भंडोफोड़ किया था। एसटीएफ ने इस मामले में 25 हजार के इनामी अभियुक्त और काला कारनामा करने वाले फैक्ट्री के वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने इस अभियुक्त को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान टी. एस. सोमशेखर के रूप में की गई। 

यूपी एसटीएफ ने 3 मार्च 2021 को शराब फैक्ट्री ‘‘को-आपरेटिव कंपनी लि0’’ टपरी, सहारनपुर, से भारी मात्रा में निकाली जा रही अवैध शराब के मामले का पर्दाफाश किया था। अवैध शराब से करोड़ो की एक्साइज ड्यूटी टैक्स चोरी का भी भण्डाफोड़ किया गया। इस गोरखधंधे में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। एसटीएफ ने इसी में अब कम्पनी के वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स व इनामी अभियुक्त टीएस सोमशेखर गिरफ्तार कर लिया। 

उक्त कंपनी द्वारा  टपरी, सहारनपुर लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रान्सपोर्टर एवं फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध शराब निकाली जा रही थी, जिससे करोड़ो रूपये की टैक्स चोरी कर राज्य सरकार को भारी राजस्व की हानि पहुंचाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया गया था। 

एसटीएफ द्वारा इस मामले में अब गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की पहचान टी. एस. सोमशेखर (टीका सत्यनारायण सोमशेखर) पुत्र स्व. सत्यनारायण सेठ्ठी,  निवासी- 2-797/2 कमिश्नर बंगला रोड़, के.आर. पल्ली चित्तुर, जिला- चित्तुर राज्य, आन्ध्र प्रदेश के रूप में की गई। यह अभियुक्त वर्तमान समय में एच-404, हफिज पेट मंजीरा पाइप लाइन रोड़,  हैदराबाद में रह रहा था। 

अभियुक्त को कल मंगलवार को स्टडी हॉल स्कूल के पास, विपुल खण्ड-3, गोमतीनगर,  कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ के मुताबिक वांछित अभियुक्त टीएस सोमशेखर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये हैदराबाद व अन्य जगहों पर स्थान बदल-बदल कर रह रहा था। एसटीएख को अभियुक्त के लखनऊ में भी आने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह ‘‘को-आपरेटिव कंपनी लि0’’ टपरी’’ में वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स के पद नियुक्त था। टपरी फैक्ट्री से एक ही बिल्टी पर दो बार शराब निकालने का कार्य होता था।  टपरी में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से एक्साइज टैक्स की बड़ी चोरी की घटना अंजाम दी जाती थी। प्रणय अनेजा (फैक्ट्री मालिक) के निर्देशन में एक ही बिल्टी पर 02 बार शराब लदी गाड़ी (एक बार वैध एवं एक बार अवैध रूप से) निकालने का काम किया जाता था, जिसमें एक्साइज विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता रहती थी। 

गिरफ्तार अभियुक्त ‘‘कर्नाटक यूनिवर्सिटी’’ धारवाडा कर्नाटका से वर्ष 1999 मे मकैनिकल से बी-टेक किया था एवं अपने बैच का गोल्ड मैडलिस्ट था। वर्ष 1999 मे शराब कम्पनी ‘‘शाव वैल्लास’’ पठानकोट, पंजाब मे बतौर ग्रेजुएट इन्जीनियर ट्रेनीज कैम्पस सलैक्शन हुआ था। जहॉं पर वर्ष 2003 तक कार्य किया था। उसके बाद से अब तक लगातार शराब कम्पनियों मे ही उच्च पदों पर कार्य करता रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार