Ballia Firing and Murder: बलिया हत्याकांड और फायरिंग को लेकर पढिये ये बड़ी खबर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया हत्याकांड और फायरिंग के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)


लखनऊ: बलिया हत्याकांड और फायरिंग के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन गोलीकांड और हत्या का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के शिंकजे से दूर है। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दबिशें दी जा रही है।  

ताजा जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस ने शुक्रवार को बलिया हत्याकांड मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के भाई देवेंद्र प्रताप सिंह समेत सात आरोपियों को बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलिया हत्याकांड और फायरिंग में आया बड़ा नया मोड़, जानिये जरूरी ताजा अपडेट

बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए दर्जन भर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

बलिया जनपद के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कल 15 अक्टूबर को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुरानी बस्ती निवासी जयप्रकाश उर्फ गामा पाल (46) को गोली मारी गयी थी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी।  घटना का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह है, जो अभी तक फरार है। 

यह भी पढ़ें | बलिया से पवन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, बहन के प्रेमी ने की थी हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा










संबंधित समाचार