UP News: फतेहपुर में मानसिक स्वास्थ्य संकट से जूझ रही युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत से गांव में छाया मातम
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवती जो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना ने पूरे गांव को अपने दंश से प्रभावित किया है। शनिवार दोपहर को जनता गांव निवासी मनीराम की 18 वर्षीय पुत्री अन्नू देवी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों के अनुसार, अन्नू कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, जहरीला पदार्थ खाने के बाद अन्नू की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिंदकी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर किया। बावजूद इसके, युवती की स्थिति में सुधार नहीं आया और डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
यूपी के कुख्यात डकैत गोप्पा समेत 10 कैदियों को भेजा गया इस नये ठिकाने पर
हालांकि, सभी चिकित्सीय प्रयासों के बावजूद, अन्नू देवी की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उसकी मौत ने परिवार में गहरा शोक फैला दिया है, और गांव में एक गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: सांप ने सपने में कहा- "9वीं बार तू नहीं बचेगा", खबर पढ़कर आप हो जाएंगे दंग