Site icon Hindi Dynamite News

UP News: गोरखपुर में युवक के सिर को ईंट से कूंचकर मौत के घाट उतारा

बेलीपार के चंदौली में एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: गोरखपुर में युवक के सिर को ईंट से कूंचकर मौत के घाट उतारा

गोरखपुर: गोरखपुर (Gorakhpur) के बेलीपार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चंदौली बुजुर्ग निवासी एक युवक की हत्यारों ने हत्या कर उसका शव उरुआ क्षेत्र तरैना के समीप फेंक दिया। आरोपी गिरप्तार हुए या नहीं ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन डेड बॉडी ( Dead Body) उरुआ क्षेत्र माल्हनपार के आगे पाई गई है। मामला प्रेम प्रपंच (Love Affair) का बताया जा रहा है। कुछ माह पहले युवक लड़की को लेकर भाग गया था, जिसके प्रतिशोध में युवक को उठा लिया गया और पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस (Police) इस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

प्रेम का बताया जा रहा है मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला बेलीपार थाना क्षेत्र के चंदौली बुजुर्ग गांव (Chandauli Bujurg Village) का है, जहां 22 वर्षीय जयेश निषाद का गांव के एक निवासी सूर्यनाथ के परिवार से प्रेम प्रपंच को लेकर कलह चल रहा था। आरोप है कि जमेश निषाद को गांव के निवासी सूर्यनाथ यादव की लड़की से प्रेम हो गया था, जिसके बाद उसने लड़की को भगा लिया। जयेश पर गांव की एक युवती को भगाने के आरोप में अपहरण का मुकदमा दर्ज था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है जयेश की हत्या आनर किलिंग में की गई है। जयेश निषाद के पिता और भाई हैदराबाद में रहकर काम करते है। जबकि उसकी बुजुर्ग मां गांव में रहती है। 

ईंट से कूचकर की हत्या 

पुलिस जयेश निषाद के खिलाफ अपहरण (Kidnapping) का केस दर्ज कर उसके तलाश में जुटी थी। इसी बीच जयेश मंगलवार को कहीं से गांव आया था। शाम सात बजे वह भीटी मार्ग पर खड़ा था। आरोप है कि बोलेरो से कुछ लोग आए और उसे उठा ले गए। कुछ दूर आगे सुनसान स्थान पर ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर बांसगांव-उरुवा सीमा पर चकचीलना के पास फेंक दिए। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version