Mainpuri News: मैनपुरी में युवक ने की खुदकुशी, 8 पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

मृतक की फाइल फोटो
मृतक की फाइल फोटो


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कथित तौर पर पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक सोनू ने खुदकुशी से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने 8 पुलिसकर्मियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

खुदकुशी से पहले वायरल हुआ वीडियो

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के आसरा आवास कॉलोनी की है। सोनू नाम के युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि पुलिसकर्मी उसे आए दिन परेशान करते थे। वह जब चाहें, उसे किसी न किसी आरोप में पकड़कर ले जाते और पैसे की मांग करते।

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: सैन्य अस्पताल के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों का आरोप

सोनू के परिजनों ने भी पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि जब सोनू नाबालिग था, तब उसे चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था। इसके बाद से पुलिसकर्मी लगातार उसे परेशान करते रहे। किसी भी घटना के बाद पुलिस सीधे सोनू को पकड़ लेती और उससे पैसे मांगती। इस मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से तंग आकर सोनू ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक का बयान

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: शराब के नशे में पति ने पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार