Mainpuri Crime: सर्राफा दुकान में चोरी की घटना में बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
मैनपुरी के भोगांव कस्बे में सर्राफा दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के भोगांव कस्बे में सर्राफा दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 30 दिसंबर 2024 को कस्बे की मोहन लाल सर्राफा दुकान में एक युवक द्वारा जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में थाना भोगांव में मुकदमा दर्ज किया गया था।
कैसे हुआ खुलासा?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय पुलिस और सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम देव सैनी उर्फ अवी है, जो कन्नौज के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी और अन्य अपराध का खुलासा
यह भी पढ़ें |
Mainpuri Crime: सर्राफा दुकान से 2 लाख के आभूषण लेकर फरार युवक, CCTV में कैद हुई घटना
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के पांच लॉकेट बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी ने थाना बेवर क्षेत्र में भी एक अन्य घटना को अंजाम दिया था, जिसमें उसने एक लॉकेट और एक सोने की अंगूठी चुराई थी। पुलिस ने उस घटना से संबंधित सामान भी आरोपी से बरामद कर लिया है।
आरोपी ने स्वीकारा अपराध
गिरफ्तारी के बाद देव सैनी ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की सराहना
यह भी पढ़ें |
Mainpuri News: शराब के नशे में पति ने पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सर्विलांस टीम और भोगांव पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई और तकनीकी सहायता के जरिए घटना का सफल अनावरण संभव हो सका।
इस मामले में पुलिस की तत्परता और तकनीक का उपयोग अपराधियों को पकड़ने में मददगार साबित हुआ है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: