Mainpuri News: मैनपुरी पहुंची आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश

डीएन ब्यूरो

मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने वार्षिक निरीक्षण के तहत मंगलवार को मैनपुरी जिला मुख्यालय स्थित कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने जिला मुख्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में रखे गए अभिलेखों की बारीकी से जांच की और रिकॉर्ड के रखरखाव में पाई गई खामियों पर नाराजगी जाहिर की।

रिकॉर्ड के मेंटेनेंस में पाई गई कमियां 

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: शराब के नशे में पति ने पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पाया कि कई कार्यालयों में रिकॉर्ड मेंटेनेंस में लापरवाही बरती जा रही है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कार्यालयों में अभिलेखों का सुव्यवस्थित तरीके से रखरखाव किया जाए ताकि किसी भी जांच या कार्यवाही के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। 

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: घिरोर में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला, आरोपी अब तक फरार

निरीक्षण को लेकर बोली रितु माहेश्वरी

रितु माहेश्वरी ने कहा कि जनपद मैनपुरी में आज कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। यहां जितने भी अनुभाग, रिकॉर्डरूम समेत विभिन्न पटल का निरीक्षण जिलाधिकारी और पूरी टीम के साथ किया गया है। कलेक्ट्रेट काफी पुरानी बिल्डिंग बनी हुई है, लेकिन फिर भी स्थिति ठीक है। हालांकि, रिकॉर्ड रूम में काम कराए जाने की जरूरत पाई गई है, जिसे लेकर निर्देश दिया गया है। 










संबंधित समाचार