UP News: जौनपुर गोमती नदी में सेफ्टी किट के बिना दौड़ रहे स्टीमर, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

डीएन ब्यूरो

यूपी के जौनपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र से एक चिंता का विषय सामने आया है। यहां नगर कोतवाली के सद्भभावना पुल के पास गोमती नदी में दर्जन से अधिक स्टीमर क्षमता से अधिक सवारी भरकर फर्राटे लगा रहें हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

गोमती नदी में बिना सेफ्टी किट के दौड़ रहे स्टीमर(फाइल फोटो)
गोमती नदी में बिना सेफ्टी किट के दौड़ रहे स्टीमर(फाइल फोटो)


जौनपुर: जनपद जौनपुर में नगर कोतवाली के सद्भभावना पुल के पास गोमती नदी में एक चिंता का विषय सामने आया है। वहाँ एक दर्जन से अधिक स्टीमर क्षमता से अधिक सवारी भरकर फर्राटे भरते देखे जा रहे हैं और आश्चर्यजनक बात यह है कि, इनमें से अधिकांश पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय निवासियों का कहना है कि गोमती नदी में स्टीमर चलाने वालों की लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। सुरक्षा किट के अभाव में सवारियों की जान को खतरा हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन स्टीमरों में सवार लोग न केवल क्षमता से अधिक हैं, बल्कि सभी को जीवनरक्षक उपकरणों के बिना सवारी करवाई जा रही है। यह स्थिति किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में गंभीर समस्या पैदा कर सकती है।

यह भी पढ़ें | UP News: जौनपुर में पशु तस्करों ने चुराई भैंस, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

क्षमता से अधिक स्टीमर में सवार लोग 

स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लोगों ने कहा कि आखिर किसकी अनुमति से ये स्टीमर योजना चला रहे हैं, जब उनकी सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है? जौनपुर जनपद के समस्त संबंधित विभागों की लापरवाही चिंताजनक है। इन स्टीमरों की बढ़ती संख्या ने हादसे के लिए एक उपयुक्त स्थान बना दिया है।

सुरक्षा किट के बिना स्टीमर में सवार यात्री

एक नागरिक ने बताया, यदि कोई घटना घटित होती है, तो यह सवाल तो उठेगा ही कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है? क्या जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन इन समस्याओं के प्रति गंभीर है?

यह भी पढ़ें | UP News: जौनपुर में बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कई सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से अपील की है कि स्टीमर चालन की अनुमति देने से पहले सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखा जाए। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी मांग की है कि वर्तमान में चल रहे स्टीमर की जांच की जाए और सुरक्षा किट और आवश्यक उपकरणों के बिना किसी को भी स्टीमर में न चढ़ने दिया जाए।










संबंधित समाचार