Voter List: सपा ने कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट के सत्यापन को कहा, गड़बड़ी मिलने की शिकायतों पर दिये ये निर्देश
समाजवादी पार्टी ने सभी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों कोमतदाताओं की अंतिम सूची से जुड़ी गड़बड़ियों की जानकारी प्रदेश कार्यालय को देने की बात कही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: मतदाता सूची में समय-समय में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती रहती हैं और राजनीतिक दल ये मुद्दा जोर-शोर से उठाते भी रहते हैं। यूपी में भी जल्द मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने अपने सभी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों को निर्देश जारी किया है कि वे मतदाता सूची में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर इसकी शिकायतें प्रदेश कार्यालय को दें।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इसके साथ ही सपा ने सभी कार्यकर्ताओं से हर मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने को भी कहा है।
समाजवादी पार्टी ने निर्देश जारी कर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
पार्टी ने संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सूची की एक हार्ड और सॉफ्ट कॉपी समय पर उपलब्ध कराये और उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की जानकारी तत्काल प्रदेश कार्यालय को दी जाए।
यह भी पढ़ें |
Sant Kabir Nagar: अमित शाह के बयान पर सपाईयों का विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग
गड़बड़ी और संशोधन के लिए प्रक्रिया स्पष्ट
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदाता सूची में जुड़ने वाले नाम, हटाए गए नाम या संशोधित किए गए नाम स्पष्ट रूप से सूचीबद्ध किए जाएंगे। इन सूचियों में किसी भी गड़बड़ी के समाधान के लिए मतदाताओं को फॉर्म-6 (नाम जोड़ने के लिए), फॉर्म-7 (नाम हटाने के लिए), और फॉर्म-8 (नाम, पता, उम्र, आदि में सुधार के लिए) ऑनलाइन भरने की सुविधा दी गई है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को जागरूकता बढ़ाने का आह्वान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे हर मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी मतदाता का नाम छूटने या गलत दर्ज होने की स्थिति में संबंधित शिकायत त्वरित रूप से हल की जाए। पार्टी ने यह भी कहा है कि यह कदम मतदाता सूची को त्रुटिहीन और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Rajpal Yadav Passes Away: जानिए कौन थे राजपाल सिंह यादव? जिनके निधन के बाद गम में डूबा सपा परिवार
चुनाव तैयारियों का हिस्सा
यह निर्देश आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। समाजवादी पार्टी ने जनता से अपील की है कि वे अपने मतदाता अधिकारों के प्रति सजग रहें और समय रहते अपनी शिकायतें दर्ज कराएं।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: