UP News: देवरिया में दर्दनाक हादसा, मां करती रही बेटे का इंतजार, पर आई ये खबर...

डीएन ब्यूरो

देवरिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आशिफ(16 वर्ष) की दर्दनाक मौत
आशिफ(16 वर्ष) की दर्दनाक मौत


देवरिया: जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां अपनी आँखों में बेटे के घर लौटने की उम्मीद लिए बाजार से वापस आने का बेटे का इंतजार कर रही थी, लेकिन उन्हें उस समय एक दुखद सूचना मिली जब बेटे की दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 16 वर्षीय आशिफ अपने दोस्त प्रमोद के साथ देवरिया बाजार करने गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया टोला की है, जहां आशिफ अपने दोस्त के साथ बाइक से बाजार की ओर जा रहा था। गुरुवार की रात जब वह देवरिया मुख्यालय के बसंतपुर घूंसी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में आशिफ को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | UP: भाई ने बहनों के साथ की अश्लील हरकतें, पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

इस दर्दनाक हादसे के बाद से आशिफ के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।  बेटे के मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। 

पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन की पहचान के लिए जांच कर रही है। हालांकि अभी तक वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: देवरिया में नाबालिग से दुष्कर्म, पड़ोसी गिरफ्तार; जानें हैरान करने वाली घटना










संबंधित समाचार