Firing in Gorakhpur: गोरखपुर में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग, महिला समेत तीन घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मकान पर टिन शेड डालने को लेकर दो पक्षों के विवाद में जमकर गोलियां चली। इस फायरिंग में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।



गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में बेलीपार थाना के करजही गांव में दो पक्षों के विवाद में गोलियां चली। इस फायरिंग में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। फायरिंग की इस घटना के बाद करजही गांव में हड़कंप मचा गया। 

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बेलीपार थाना के कड़जही गांव में मंगलवार की दोपहर मकान पर टिन शेड डालने को लेकर पड़ोसियों में जबरदस्त विवाद हुआ। पड़ोसी ने टिन शेड डालने वालों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से तीन लोग घायल हो गये। हालांकि, पुलिस ने एक युवक के घायल होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur में लाखों की ठगी, पीड़ित महिलाओं ने लगाई DM से गुहार

पीड़ित सूर्य नारायण शुक्ल ने बताया कि वे अपने लड़कों के साथ टिन शेड डालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी रवि शुक्ला ने इसका विरोध किया और फिर फायरिंग कर दी और गोली लगने से उनके दो बच्चे घायल हो गये।

पुलिस ने घटना पर दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेन्द्र कुमार ने इस घटना के संबंध में बताया कि बेलीपार के कड़जही गांव में सूर्य नारायण शुक्ल अपने घर के बाहर चार दिवारी का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी रवि शुक्ला द्वारा गोलीबारी की गई। सूर्य नारायण शुक्ल के छोटे बेटे आदर्श शुक्ल के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें | UP Crime: मामूली विवाद में चचेरे भाई की हत्या, जानिये खौफनाक वारदात

पुलिस ने दर्ज किया केस 

इस घटना में पड़ोस के पिता-पुत्र पर फायरिंग का आरोप है। इस वारदात के बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार