भारत में HMPV का खतरा और बढ़ा, UP के इस जिले में दी दस्तक

डीएन ब्यूरो

चीन में तेजी से फैलने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की अब भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में HMPV का पहला केस मिला
यूपी में HMPV का पहला केस मिला


लखनऊ: चीन में तेजी से फैलने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) अब भारत के कई राज्यों में दस्तक दे चुका है। भारत में अब तक इस वायरस के 9 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां 60 वर्षीय एक महिला में इस वायरस के लक्षण मिले हैं।

लखनऊ में संदिग्ध मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लखनऊ में महिला को सर्दी, जुकाम और बुखार के साथ केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में दिक्कत और अन्य समस्याओं के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला का सैंपल जांच के लिए एक प्राइवेट लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

देश में अब तक 9 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में HMPV के 9 मामले दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक में 2-2, महाराष्ट्र में 3 और गुजरात में 2 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई है। संक्रमण को देखते हुए राज्यों में एसओपी और गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप

HMPV क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक श्वसन वायरस है, जो फेफड़ों और श्वसन नली में संक्रमण पैदा करता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम और फ्लू से मिलते-जुलते हैं। खासतौर पर पहले से बीमार और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में इसका संक्रमण देखने को मिलता है।

पहली बार 2001 में हुआ था पहचान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान 2001 में हुई थी और यह लंबे समय से दुनिया भर में मौजूद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि HMPV के कारण गंभीर स्थिति या अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम रहती है।

सावधानी और जागरूकता जरूरी

यह भी पढ़ें | Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल

यह वायरस ज्यादा चिंताजनक नहीं है, लेकिन संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने पर संक्रमण फैल सकता है। सर्दी-जुकाम या फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। साथ ही, बचाव के लिए मास्क पहनने और हाइजीन का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और संक्रमण पर नजर बनाए हुए है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार