लखनऊ में वक़ील शिशिर त्रिपाठी की हत्या से मची सनसनी, अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
कल रात 11 बजे के करीब लखनऊ के कृष्णानगर इलाकें के दामोदर नगर में रहने वाले अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की ईटों से कूचकर हत्या कर दी गई।मामलें मे पुलिस ने घटना का कारण निजी रंजिश बताया है।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हाईकोर्ट के अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या से अधिवक्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है।मामलें मे सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने डीएम के माध्यम से सीएम योगी को ज्ञापन भेजा है।जिसमे पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग उठाई है।
Lawyer Shishir Tripathi’s family to get Rs 2 lakh ex-gratia from Dist. Admin, Rs 50,000 each from Lucknow Bar Association&Central Bar Association. Case registered. 1 police personnel suspended for negligence.1 person arrested,police raids underway at 45 locations to nab 4 accused https://t.co/KjK8a2huQy
यह भी पढ़ें | Crime in UP: रात में घर से पार्टी के लिए निकला था युवक, सुबह खून में लिपटा मिला शव
— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2020
इस घटना के बाद इंस्पेक्टर कृष्णनगर प्रदीप कुमार सिंह को संस्पेड कर दिया गया है।वंही मामलें में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि बाकियों की धङपकङ जारी है।
वंही मृतक अधिवक्ता के शव के पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर वकील कोर्ट रूम पंहुचे।जंहा उन्होने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई और यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। जबकि अधिवक्ता के पिता ने गांजा तस्करी का विरोध करने पर बेटे की हत्या किये जाने की बात कही है।जिससे पुलिस द्वारा निजी रंजिश की बात की हवा निकल गई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: अवैध संबंधों के चलते दो भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की गला रेतकर की हत्या