UP By-Election: यूपी उपचुनाव ने बढ़ाई कांग्रेस और सपा की तनातनी
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 9 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर होने वाले उपचुनाव (By-Elections) को लेकर हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां मैदान में उतर गई है। ऐसे में इंडिया गठबंधन अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की योजना बना रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपचुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के सहयोगी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीटों को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी पांच से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी, वहीं समाजवादी पार्टी सिर्फ दो गाजियाबाद और खैर सीटों की पेशकश कर रही है।
5 सीटें मांग रही कांग्रेस
यह भी पढ़ें |
Jharkhand Polls: सपा ने झारखंड में उतारे 21 प्रत्याशी, अकेले ही ठोकी ताल
दरअसल, यूपी में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उसमें 5 सीटें एनडीए के पाले में थी। वहीं, पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था। कांग्रेस एनडीए के पाले वाली सभी पांच सीटों पर अपने दावे कर रही है। इस हिसाब से देखा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2027 में कांग्रेस 403 में से 200 से अधिक सीटों पर दावेदारी पेश कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उन सीटों पर भी चुनाव लड़ना चाहती थी, जिनमें कुछ सीटों पर अखिलेश यादव ने अपनी ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस हालत में कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव न लड़ने का विचार कर रही है।
हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी स्तर पर बातचीत चल रही है। बातचीत से इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
यूपी उपचुनाव: सपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, अखिलेश यादव समेत इन नेताओं का नाम
यूपी की 9 सीटों पर होना है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को आयोजित होंगे जिनमें करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कटेहरी (अंबेडकर नगर), गाजियाबाद, सिसामऊ (कानपुर), मझावन (मिर्जापुर), फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/