कड़ी सुरक्षा के बीच उन्नाव रेप पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार

डीएन ब्यूरो

उन्नाव की गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार उसी के गांव में किया गया। पीड़िता के परिवार ने मांग की थी कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने परिवार से बात की और अंतिम संस्कार के लिए मनाया था, तो वो राजी हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

अंतिम संस्कार के दौरान तैनात सुरक्षा
अंतिम संस्कार के दौरान तैनात सुरक्षा


उन्नावः उत्तर प्रदेश में उन्नाव में रविवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बलात्कार पीड़िता के शव को दफना दिया गया है। इस मौके पर कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ेंः CM योगी से मिलने पर अड़ा उन्नाव रेप पीड़िता का परिवार, अंतिम संस्कार करने से किया मना

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग पर अड़े पीड़िता के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था लेकिन बाद में मंडलायुक्त के समझाने मनाने पर वे राजी हो गए। पीड़िता के शव को गांव के बाहर उसके पुश्तैनी खेत में दादी, दादी की समाधि के बगल में दफनाया गया। इस दौरान बड़ी तादाद में पुलिस बल और कुछ ग्रामीण मौजूद थे। 


यह भी पढ़ें: नाबालिग के साथ चार दरिंदों ने किया गैंगरेप, फिर भी नहीं भरा मन तो किया ये घिनौना काम

इस दौरान लखनऊ के पुलिस कमिश्नर मुकेश मेशराम ने कहा, पीड़िता की बहन को 24 घंटे सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी सुरक्षा दी जाएगी। परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उन्होनें बताया कि, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये दिए गए हैं। पीड़ित लड़की की बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आवास योजना के तहत परिवार को मकान दिया जाएगा और मौजूदा मकान को पक्का किया जाएगा।










संबंधित समाचार