Lockdown in Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों को दिया भरोसा, कहा..

डीएन ब्यूरो

कोरोना के बढ़ते पॉजिटिव मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार प्रवासी मजदूरों से चिंता ना करने की बात कही है, साथ ही उन्हें एक वादा भी दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)


मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को इसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रविवार को महाराष्ट्र के सीएम ने इन मजदूरों से किसी भी बात की चिंता ना करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अरविंद केजरीवाल ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, कही ये जरूरी बातें.. 

कोरोना के बढ़ते पॉजिटिव मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त पीपीपी किट उपलब्ध हैं, हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर हर मुश्किल का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेल और हवाई सेवाएं शुरू होंगी या नहीं.. GoM ने PMO को भेजी रिपोर्ट

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि हम महाराष्ट्र के ऑरेंज और ग्रीन जोन कुछ इलाकों में उद्योगों की अनुमति दे रहे हैं। बता दें की इससे पहले महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले 12 लाख प्रभावित श्रमिकों को राज्य सरकार ने शनिवार को राहत के रूप में वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने घोषणा करते हुए कहा की सहायता में 2000 रुपये का भुगतान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों के बैंक खाते में राशि सीधे हस्तांतरण सुविधा के माध्यम से जमा की जाएगी।










संबंधित समाचार