बलिया के मदरसे में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत, कारण अज्ञात

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

मोइनिया रशीदिया मदरसा
मोइनिया रशीदिया मदरसा


बलिया: जिले के एक मदरसे में पढ़ने वाले दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ये दोनों बच्चे बिहार के कटिहार के बताये जा रहे हैं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खेजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुडाडीह गांव में मोइनिया रशीदिया नाम का मदरसा है। यहां के दो छात्र दस वर्षीय मोहमद अमन और ग्यारह वर्षीय मोहमद राकीब को शिक्षक मोहमद समसाद बलिया जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा। यहां के सीएमएस एस के यादव ने बताया कि दस वर्षीय अमन मृत अवस्था में आया था और  ग्यारह वर्षीय राकीब की मौत हो गई है। 

सीएमएस ने बताया कि दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह बताई जा सकती है। वहीं मदरसा संघ का प्रदेश अध्यक्ष जुबैर खान ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से एक मदरसा चलाया जा रहा है। पता चला है कि दो बच्चो की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। हालांकि छात्रों की मौत का कारण बता पाना मुश्किल है। 










संबंधित समाचार