Lucknow Hotel Fire Case: लखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड में नपे दो अफसर, बिजली विभाग के SDO और इंजीनियर निलंबित

डीएन संवाददाता

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित होटल लेवाना सुईट्स में सितंबर में हुए अग्निकांड में प्रशासन बड़ा एक्शन लिया गया। दो अफसरों पर निलंबन की गाज गिरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

होटल लेवाना अग्निकांड
होटल लेवाना अग्निकांड


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना सुईट्स अग्निकांड में दोषी पाये गये दो अफसरों पर पावर कारपोरेशन ने सख्त कार्रवाई की है। इस अग्निकांड में शनिवार को बिजली विभाग के तत्कालीन एसडीओ और जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। 

अग्निकांड को लेकर सप्ताह भर पहले ही निलंबन के बाद फिर से बहाल हुए सहायक अभियंता (वर्तमान में अधिशासी अभियंता) राजेश कुमार मिश्रा एवं अवर अभियंता (वर्तमान में एसडीओ) आशीष कुमार मिश्रा को दोबारा निलंबित कर दिया है। इस संबंध में कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने आदेश जारी किये हैं।

इससे पहले पावर कारपोरेशन ने अपनी विभागीय जांच में दोनों ही आरोपियों को दोष मुक्त करार दिया था। हालांकि मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त की जांच रिपोर्ट में दोनों पर लापरवाही सिद्ध होने के कारण उनके निलंबन के आदेश कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने जारी कर दिया।

होटल लेवाना सुईट्स में पांच सितंबर को आग लगी थी। इस अग्निकांड के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी। अग्निकांड के लिए 23 इंजीनियरों और अधिकारियों को दोषी माना था। हालांकि कुछ समय के बाद शासन की रिपोर्ट में इसमें कई को दोषमुक्त करार दिया गया था।










संबंधित समाचार