Crime in UP: मथुरा में पेट्रोल पंप प्रबंधक से लूट में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार

डीएन ब्यूरो

मथुरा में पेट्रोल पंप के प्रबंधक से कथित तौर पर लूटपाट करने के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


मथुरा: मथुरा में पेट्रोल पंप के प्रबंधक से कथित तौर पर लूटपाट करने के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 15 हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद किया गया हैं।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

मगोर्रा थाना के थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ऊंचागांव में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन निरंजन सिंह धनगर का एक पेट्रोल पंप है, जहां सोमवार की रात तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर प्रबंधक छत्रपाल सिंह से 20 हजार रुपए लूट लिए थे।

सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के अपर आगरा कैनाल के पास पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें | यूपी के आगरा में बड़ी वारदात: गोल्ड लोन कंपनी से 17 Kg सोना और नकदी ले उड़े हथियारबंद बदमाश, स्टाफ को बनाया बंधक

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक जिला निवासी नवरत्न व राजस्थान के अलवर जिला निवासी रघुवीर के रूप में हुई है। तीसरे आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी नरेंद्र के तौर पर की गई है जिसकी तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार